चलो अभिनय करें

कहानी में से चुनकर कुछ संवाद नीचे दिए गए हैं।


उन संवादों को अभिनय के साथ बोलकर दिखाओ।


) चित्रकार महोदय हाथ में कूची पकड़े-आँखें


नचा-नचाकर, मटक-मटककर बोल रहे थे,


अरे चमगादड़, तुझे क्या खाक शायरी करना


आता है। ज़बरदस्ती ही तुझे यह पार्ट दे दिया।


तुने सारा गड़वड़ कर दिया।


) मोहन बोला, “मेरा तो दिल बहुत जोरों से धड़क रहा है।


) राकेश पहुँचते ही एक कुर्सी पर बैठते हुए बोला, “आज मुझे अस्पताल में हाथ पर पट्टी बंधवाने में देर हो गई, तो तुमने इस तरह रिहर्सल की है। ज़ोर-ज़ोर से लड़ने लगे।


) चित्रकार महोदय ने हाथ उठाकर कहा, “देख, मुँह सँभालकर बोल।


छात्र स्वयं हल करें|


2